Ranchi 21 June : इस साल पहले स्थान पर छह टॉपर छात्र हैं जिन्हे 490 अंक यानि 98 प्रतिशत अंक मिले हैं.
Toppers List : JAC 1oth Toppers
Name of the Students | Marls Obtained |
Abhijeet Sharma | 490 |
Tannu Kumari | 490 |
Tanisha Shah | 490 |
Riya Kumari | 490 |
Nisha Verma | 490 |
Nishu Kumari | 490 |
Rahul Ranjan Tiwari | 489 |
Shivam Kumar | 489 |
Rina Kumari | 489 |
Khushi Kumari | 489 |
Shweta Gupta | 489 |
Jharkhand Result : जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा बने हैं झारखंड टॉपर https://t.co/eAI70nw6Nn #Jharkhandnews #JharkhandBoardResult
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2022
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के रिजल्ट में चक्रधरपुर के दो स्टेट टॉपर निकले हैं. एक चाय वाले की बेटी है तनिशा शाह और दूसरे दूध वाले की बेटी निशु कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. मैट्रिक के परीक्षा में एक महज संयोग है कि एक चाय वाले और एक दूध वाले, किराना वाले की बेटियां झारखंड राज्य में टॉपर बनी है. दोनों एक ही स्कूल की छात्रा भी हैं. माउंट कार्मेल स्कूल चक्रधरपुर की छात्रा है. दोनों को समान अंक 490 अंक 98 फ़ीसदी है.
Jharkhand Matric Result : परचून दुकान वाले की बेटी रिया झारखण्ड टॉपर बनी – GoltooNews https://t.co/V4kkWHt61t #JharkhandNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2022
98 फ़ीसदी अंक के साथ पलामू, पलामू की बेटी रिया ने भी टॉप स्थान प्राप्त किया है. झारखंड के लिए होनहार बिरवान के होत चिकने पात यह आज के परीक्षाफल से साबित हो गया है. निशु के पिता दिनेश यादव एक दूध के कारोबारी हैं. चक्रधरपुर के पोटका की रहने वाली तानिया शाह के पिता सतीश था चाय और समोसे की दुकान चलाते हैं घर के बाहर छोटी सी दुकान चलाते हैं सतीश शाह दोनों छात्राओं ने आगे आईएससी में एडमिशन लेने की बात कही .
इस वर्ष 3.9 लाख छात्रों ने मेट्रिक की परीक्षा दी थी. छात्र परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.किसी त्रुटि के होने पर सुधार के लिए भी कर सकते हैं.