Jamshedpur 31 January :
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ
जमशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।


नागर विमानन विभाग द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर की भी शुरुआत की गयी है जिसके लिए कुछ परमिशन मिलना बाकी है। इस ओर आगे बढ़ने के लिए झारखण्ड सरकार प्रयासरत है।
Khelo India Youth Games 2023 : Schedule Date and Venue, When Where to Watch – GoltooNews https://t.co/aUP8mALykj #KheloIndiaInMP #KheloIndiaGames #kheloindiayouthgames pic.twitter.com/LSB8AD9gG1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 30, 2023
#jharkhandnews #sonariairport #jamshedpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।