Headlines

Jharkhand Matric Result : परचून दुकान वाले की बेटी रिया झारखण्ड टॉपर बनी

Advertisements

Ranchi 21 June : परचून दुकान वाले की बेटी झारखण्ड टॉपर बनी. पलामू की बेटी ने 98 फीसदी नंबर प्राप्त किया है झारखण्ड मेट्रिक परीक्षा में. पलामू के हरिहरगंज प्रखंड के संतोष कुमार गुप्ता की बेटी रिया ने मेट्रिक परीक्षा में बाजी मरी है. संतोष एक किराना का दुकान चलते हैं. इस साल पहले स्थान पर छह टॉपर छात्र हैं जिन्हे 490 अंक यानि 98 प्रतिशत अंक मिले हैं.

Riya and her family Internet image

490 अंक लेकर रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्टेट टॉपर बनी.रिया की पढाई हरिहरगंज के ही बालिका उच्च विद्यालय से हुई है. रिया भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं. रिया संतोष गुप्ता की तीसरी बेटी है और माता सविता देवी गृहणी हैं.

इस साल पहले स्थान पर छह टॉपर छात्र हैं जिन्हे 490 अंक यानि 98 प्रतिशत अंक मिले हैं.

#Jharkhandnews #Jahrkhandresult

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *