December 2, 2024
jharkhand cm congress president

jharkhand cm congress president

Advertisements

बड़ी खबर कांग्रेस विधायकों ने छोड़ा रांची दो ऐसी बसें निकली विधायक दाल की बैठक के बढ़ सीएम सोरेन के आवास से. इसके पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है

Ranchi 27 August : बड़ी खबर कांग्रेस विधायकों ने छोड़ा रांची दो ऐसी बसें निकली विधायक दाल की बैठक के बाद सीएम सोरेन के आवास से. इसके पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है सियासी उठापटक के बीच. उनकी गाड़ी में बैग भी देखे गए हैं.उन्होंने कहा स्थिति का आकलन कर रहे हैं जरूरत पड़ेगी तो यूपीए के विधायक झारखंड के बाहर जा सकते हैं. महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई गई है बैठक के सीएम हाउस में होने वाली है और ज्यादातर विधायक बैग के साथ सीएम हाउस पहुंचे हैं.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन किसी भी समय इलेक्शन कमिशन की तरफ से आ सकता है.

Twitter image

राज्यपाल रमेश बैस ने इसके पहले CM हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी. झारखंड सरकार को गिराने की दो बार कोशिश हो चुकी है. जैसा कि हम सभी जानते हैं 13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके पहले 2010 में हेमंत सोरेन उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. आपको बता दे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड भारत का 28 वा राज्य बना. मुख्यमंत्री सोरेन झारखंड के 11 मुख्यमंत्री हैं.

CM Hemant Soren with Congress President Rajesh Thakur

संकट हेमंत सोरेन की कहां से शुरू हुई…
10 फरवरी को रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाए.

11 फरवरी को बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल से शिकायत की.

10 मार्च को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक मामले को पहुंचाया गया और इलेक्शन कमीशन से सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की.


हेमंत सोरेन के सदस्यता रद्द 25 अगस्त को कर दी गई है. कयास लगाए जा रहे हैं. पत्नी कल्पना को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री. पूर्व सीएम रघुवर दास ने 10 फरवरी को पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. 11 फरवरी को सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी बाबूलाल मरांडी के द्वारा शपथ पत्र देकर.


झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 81 बहुमत के लिए चाहिए ४२. सत्ता पक्ष के पास है 30 JMM विधायक एक माले एक राजद और अट्ठारह कांग्रेस के. विपक्ष के पास है दो निर्दलीय, 26 भाजपा के, एक एनसीपी और दो अजसु. इन सब के बावजूद सरकार गिरने की उम्मीद नहीं लग रही है.यदि सीएम सोरेन को चुनाव लड़ने से अयोग्य किया जायगा तब मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे हेमंत सोरेन और उनके पत्नी के मुख्यमंत्री के बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

#hemantsoren #jhakhandnews #jharkhandpolitics #ranchi

Leave a Reply

Your email address will not be published.