Muzaffarpur 21 October : कांटी में सड़क दुर्घटना, यात्री बस की टक्कर हाईवा से कई यात्री को चोट
कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 मोतीपुर अंचल इंस्पेक्टर ऑफिस के सामने कट पॉइंट के समीप के सामने की बताई जा रही है घटना।

मुजफ्फरपुर में एक बिजली तार चोर की करंट से मौत – GoltooNews https://t.co/BluJvHiFFg #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 21, 2022
बताया जाता है कि कट प्वाइंट के समीप एक हाईवा गाड़ी की सीधी टक्कर बस की आगे हिस्सा से हो गई जिससे बस की आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई है और बस में सवार कई यात्री आंशिक रूप से जख्मी बताये जा रहे है ।
पूर्णिया नगर निगम के जेई के घर पर छापा को रुपए मिलने की खबर – GoltooNews https://t.co/2a6TKipsWo #purnea #Bihar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 21, 2022
वही, मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
#muzaffarpur #news #accident

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।