Headlines

Karate Belt Grading Test 2024 रास वर्ल्ड क्लब के 40 से ज्यादा खिलाड़ियो ने भाग लिया

Karate Belt Grading Test
Advertisements

Muzaffarpur 18 August : झंपहा स्थित रास वर्ल्ड के 128वीं ब्रांच पर इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन के तात्वाधान मे 19वीं Karate Belt Grading Test प्रतियोगिता -2024 का आयोजन  किया गया।

Belt Grading Test 2024 रास वर्ल्ड क्लब

इस प्रतियोगिता में  रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब के लगभग 40 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता में सफल सभी  खिलाड़ियो को  “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन, सिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव के द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन दिया गया।

Karate Belt Grading Test
19th Karate Belt Grading Test

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में टॉप करने वाले खिलाड़ी स्नेहा कुमारी को गोल्ड मेडल के साथ येलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया व रास वर्ल्ड टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया।

इसी के साथ अंशिका झा को ऑरेंज बेल्ट में प्रमोशन दिया गया व सूर्यांश, अरविंद, रणधीर, अनूप, श्रेया ,अनुष्का ,रानी समेत बाकी खिलाड़ियों को येलो बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।

इस परीक्षा मे बतौर मुख्य परिक्षक सेंडाई सूरज पंडित, एसोसिएट डायरेक्टर सेंशाई प्रियंका सिंह, सेंशाई उपासना आनंद, कोच नितेश कुमार व इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव, सेंडाई शिल्पी सोनम के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुआ व सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *