Headlines

Kaun Banega Crorepati 14 की पहली करोड़पति कविता चावला

Advertisements

KBC14 : कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी 14 की पहली करोड़पति कविता चावला बनी. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की पहली करोड़पति बनने का सौभाग्य महाराष्ट्र के कोल्हापुर की कविता चावला को मिला. कविता चावला कोल्हापुर से हैं और हाउसवाइफ हैं. 12वीं तक की पढ़ाई की है उन्होंने. आज के लोगों को लग सकता है कि काम पढ़े हैं. पति की एक कपड़े की दुकान है कोल्हापुर में.

कविता चावला ने बताया कि 2000 से ही कोशिश कर रही हैं. 21 साल बाद मौका मिला करोड़पति बनने का. अमिताभ बच्चन जी से अपनी आवाज सुनकर सपना पूरा हुआ. कई प्रयास के बाद 20 साल बाद मुझे पहली बार 2020 में पहला कॉल आया था. ऑडिशन तक पहुंची. 2021 में भी कॉल आया और फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक पहुंच गई हुई थी. फास्टेस्ट फिंगर पहुंचने के बाद हॉट सीट नहीं मिल पाई थी तो अमिताभ बच्चन जी ऐसे 2 शब्द बोले निराश मत हो फिर कोशिश कीजिए.

उनकी बात को मैंने गांठ बांध ली और फिर कोशिश की. 21 साल बाद कविता चावला का सपना पूरा हुआ. कविता चावला KBC में कुछ सवालों में उलझ गई थी और कन्फ्यूजन भी था पर हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन ने सहज किया. कविता चावला ने बताया कि एक हाउसवाइफ के लिए करोड़पति बनना इस मुकाम तक पहुंचना सिर्फ पैसे वाली बात नहीं है, मान सम्मान की भी बात है. कविता चावला ने बताया कि जीते गए पैसों से बच्चों की पढ़ाई में लगाऊंगा और घर खरीदना साथ ही भारत भ्रमण भी करना है.

#kbc #kbc14 #kaunbanegacrorepati #amiabhbachhan #kavitachawla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *