Muzaffarpur 7 May : Khelo India Swimming डी पी एस पब्लिक स्कूल दानापुर मे संपन्न हुई 45वीं राज्य सब जूनियर एवं खेलो इंडिया महिला तैराकी प्रतियोगिता मे जिले की निधि कुमारी ने अंडर 17 राज्य महिला खेलो इंडिया तैराकी मे 50 मी फ्री स्टाइल मे रजत पदक जीता।

Chess Championship एलएस कॉलेज इंटर बैच शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन – GoltooNews https://t.co/fHoBWrSD8V #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 4, 2023
गोला रोड मुजफ्फरपुर की निधि कुमारी के इस उपलब्धि पर जिला तैराकी संघ के चेयरमैन राजेश कुमार, अध्यक्ष सत्यनाराय प्रसाद,सचिव कुंदन राज,स्विम्फीट अकादमी के आभाष कुमार,कोच विष्णु सरदार एवं आयुष,शारिरीक शिक्षा व्याख्याता कुमार आदित्य समेत खेल संघो ने बधाई व्यक्त किया है।
#swimming #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।