Muzaffarpur 24 September: पूर्व विधायक, विधान पार्षद एवं पटना के 7 बार मेयर रहे Krishna Nandan Sahay की 105वीं जयंती पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.
Krishna Nandan Sahay की 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

आज पूर्व विधायक, विधान पार्षद , 7 बार पटना के रहे मेयर , मेयर काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष तथा श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय के अध्यक्ष स्मृति शेष कृष्ण नंदन सहाय के 105वी जयंती पर सीतामढ़ी के उर्जावान, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी माननीय देवेश चंद्र ठाकुर के सानिध्य में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र -छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई।
RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया https://t.co/4UY7FDc4YD #Muzaffarpur #goltoo @DineshCRai pic.twitter.com/JubmXSzEkM
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 24, 2024
मुख्य अतिथि सीतामढ़ी सांसद ने कहा कि वे प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी थे तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम लोगो को सीख लेनी चाहिए। वे एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रोपर्टी एंड इंनभेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं के एन सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इनभारमेंटल साइंस के अध्यक्ष भी रहे। संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार ने कहा कि उनके जैसा व्यवहारिक, कुशल प्रबंधक, राजनेता, शिक्षित व्यक्तितव की आज कमी है।
श्रृद्धांजलि के साथ पुष्प अर्पित करने वाले में डाॅ शक्तिवान सिंह,प्रो ओंकेशवर प्रो अखिलेश मणि,प्रो दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रो रंजन कुमार,संजय कुमार, अजिताभ, ऋतुराज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू,संजीत कुमार, अजय यादव, विजय कुमार,रिशि, रवि आदि थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।