Muzaffarpur 16 January : आज दिनांक 16 .01 .2023 को ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय इंडोर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह इंडोर गेम महाविद्यालय के कर्मियों में बीच हुआ। इसका उद्घाटन डॉ० अखिलेश डोगरा ने किया. यह प्रतियोगिता आगामी तीन दिनों तक चलेंगी।


Muzaffarpur U19 Cricket League : Bablu XI Cricket Academy Reached Next Round – GoltooNews https://t.co/GOh8oCVoaq #cricket #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/StDH5QhaC1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 16, 2023
#lntcollege #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।