Muzaffarpur 18 January : एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में इंडोर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है.आज गेम्स का सेमिफाइनल मैच खेला गया. एलएनटी महाविद्यालय में चल रहे इंडोर गेम्स चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मैच के बाद प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे।

फाइनल मैच गुरूवार को होगा जिसमें पुरुष वर्ग लूडो के लिए डॉ संतोष कुमार और कन्हैया झा, शतरंज महिला वर्ग में डॉ. रचना व डॉ. स्वाति, कैरम महिला वर्ग में डॉ. लक्ष्मी और डॉ. रचना चयनित हुई है। कैरम पुरुष वर्ग में कन्हैया झा चयनित हुए हैं।

Shubman Gill Double Century शुभम गिल का शानदार दोहरा शतक, न्यूजीलैंड को 350 का लक्ष्य – GoltooNews https://t.co/NuHCsodzyZ #gill #ShubmanGill #Cricket #cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 18, 2023

L.N.T. College में तीन दिवसीय इंडोर गेम प्रतियोगिता का आयोजन – GoltooNews https://t.co/N8nOCib6O4 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/uAOPlxrBrV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 16, 2023
पीटआई विजय कुमार के अनुसार विजयी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर डॉ अखिलेश डोगरा, डॉ जितेन्द्र, डॉ. नीतू, डॉ. सोनी, डॉ. वंदना डॉ. शशि, ई०पुष्कर सत्यम आदि मौजूद थे।
#lntcollege #muzaffarpur