Muzaffarpur 7 March : LS College और जीएनआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया. कैरियर प्रोस्पेक्ट इन मैनेजमेंट विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में वक्ताओं ने प्रबंधन के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में बिस्तार से बताया.
LS College और जीएनआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट


प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रबंधन कौशल न सिर्फ नौकरी पाने में मददगार है बल्कि खुद के स्टार्टअप से सफल उद्यमी बनने में भी सक्षम बनाता है. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल और टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग से देश की कई स्टार्टअप कंपनिया देश विदेश में उम्दा प्रदर्शन कर रही है तथा हजारों लोगों को रोजगार दे रही है.
RDS College डॉ अनीता सिंह की अध्यक्षता स्टाफ काउंसिल बैठक https://t.co/pg00e3fCCv #Muzaffarpur #rdscollege pic.twitter.com/EFdBlCL790
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 7, 2024
उन्होंने कहा कि छात्रों को फोकस नौकरी प्राप्त करने से ज्यादा अपना स्किल विकसित करने पर करना चाहिए, यही स्किल किसी भी क्षेत्र में करियर संवारने में मददगार होगा. कार्यक्रम में जीएनआइटी संस्थान के डीन (परीक्षा) डॉ निशांत कुमार सिंह ने करियर विकल्पों के बारे में बताया. मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली, जीएनआईटी क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार झा, अमित कुमार, सुजीत कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।