Muzaffarpur 9 May : Lok Sabha Elections Muzaffarpur गुरुवार को सांसद अजय निषाद के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए। खबरा के रेणुका पैलेस में उन्होंने वैशाली से राजद प्रत्याशी श्री मुन्ना शुक्ला जी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया तो अपने निषाद भवन के निषाद सभागार में युवा राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।
Lok Sabha Elections Muzaffarpur

- संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस: महागठबंधन के संयुक्त दिशा-निर्देश
आज खबरा स्थित होटल रेणुका पैलेस में मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई। वैशाली से राजद प्रत्याशी श्री मुन्ना शुक्ला जी के साथ मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अजय निषाद जी ने पत्रकारों को संबोधित किया व उनके सवालों के जवाब दिए।

- महागठबंधन के महत्वपूर्ण वादे: निषाद और शुक्ला की आवाज
प्रेस वार्ता में दोनों प्रत्याशियों ने मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों के लिए गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही, मुन्ना शुक्ला जी ने उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई और अजय निषाद जी ने मुजफ्फरपुर की जनता के हित में संघर्ष का वादा किया।
PM Modi in Muzaffarpur प्रधानमंत्री का 13 मई को मुजफ्फरपुर https://t.co/itC2BpT8eH #Muzaffarpur #Modi pic.twitter.com/9j6sFbrrmV
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 8, 2024
- युवा राजद सम्मेलन: उत्साह से भरा वादों का संगम
निषाद भवन में आयोजित किए गए युवा राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय निषाद ने युवाओं को समर्थन और उत्साह दिया। उन्होंने युवाओं से विश्वास और आत्मविश्वास बढ़ाने का आह्वान किया और महागठबंधन को विजयी बनाने के लिए उनकी सहयोगी भूमिका की गारंटी दी।

इस अवसर पर गठबंधन के सभी स्थानीय विधायक और दलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें श्री अरविंद कुमार मुकुल, श्री रमेश गुप्ता, श्री इजरायल मंसूरी, श्री सुधीर यादव, श्री निरंजन राय, श्री अमर पासवान, श्री मुन्ना यादव, विकास सिंह , शिवपूजन सहनी , संतोष दास , सुबोध गिरी, अनिल मल्लिक , अहमद राजा , शमशेर आलम प्रमुख थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।