Skip to content

LS College आचार्य जेबी कृपलानी और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

November 11, 2024
LS College
Advertisements

Muzaffarpur 11 November : LS College आईक्यूएसी द्वारा कॉलेज के पूर्व शिक्षक, महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर गांधीवादी आचार्य जेबी कृपलानी और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई.

LS College में जयंती मनाई गई

LS College आचार्य जेबी कृपलानी और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई
LS College आचार्य जेबी कृपलानी और भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की तथा सहयोगियों के साथ दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि LS Collegeअर्पित कर उनको नमन किया. समारोह में वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में दोनों के अमूल्य योगदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वे पहले शिक्षा मंत्री थे और उन्होंने कई योजनाएँ बनाई, जिनका उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और समाज में शिक्षा का स्तर सुधारना था. उनकी जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, सुधार, और नीतियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाना है, ताकि भारतीय समाज में शिक्षा के स्तर में वृद्धि हो सके और सभी छात्रों तक शिक्षा के अवसर सुनिश्चित हो सकें.


आचार्य कृपलानी की श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि यह कॉलेज के महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक कृपलानी की कर्मस्थली रही है, यहां उन्होंने 1912 से 1917 तक शिक्षक के रूप में कार्य किया था. लंगट सिंह कॉलेज न केवल शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं की सुनहरी विरासत को भी खुद में समेटे है. प्रो राय ने कहा कि आचार्य कृपलानी महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी और उनकी विचारधारा के समर्थक थे. गुजरात विद्यापीठ में पढ़ाने के दौरान उन्हें महात्मा गांधी द्वारा ‘आचार्य’ उपनाम प्रदान किया गया था.

धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने किया. मौके पर डॉ पंकज चौरसिया, डॉ एसएन अब्बास, डॉ ललित किशोर, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, ऋषि कुमार, रोहन कुमार, रोहित कुमार, राहुल चौधरी, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे।