Muzaffarpur 14 November : LS College में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज आइक्यूएसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.
LS College बाल दिवस
मौके पर अपने संदेश में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने पंडित नेहरू को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट लेखक और इतिहासकार भी थे. आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चे, नेहरू को प्रेम से ‘चाचा नेहरू’ भी बुलाते थे। इसीलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रो. राय ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय गणराज्य की नींव रखी गई और स्वतंत्रता के बाद भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए. उनका योगदान भारतीय समाज के सभी क्षेत्रों में दिखता है चाहे वह शिक्षा हो, विज्ञान, कला या कृषि.
Nalanda Gyan Kumbh : कुलपति प्रो. डीसी राय कलश रथ यात्रा https://t.co/K4ZMNDaOpi #NalandaGyanKumabh @DineshCRai @LS_College pic.twitter.com/FFGXlJdpuZ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 13, 2024
पंडित नेहरू का जीवन और उनके योगदान भारतीय राजनीति और समाज के लिए हमेशा प्रेरणा देने वाला रहेगा. छात्रों को बाल दिवस के शुभकामना संदेश में प्रो राय ने कहा यह दिन बच्चों की खुशी, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है. अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चों का भविष्य अच्छा बनाना सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिए.
कार्यक्रम में आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो गोपालजी, प्रो विजय कुमार, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ नवीन कुमार, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, रोहन कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे।