Muzaffarpur 16 August : LS College आईक्यूएसी ने एएसजी हॉस्पिटल और मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से एक नेत्र जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया.
LS College स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों एवं शिक्षको को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंखों की जांच, दृष्टि परीक्षण, और सामान्य स्वास्थ्य जांच की. इसके अलावा, उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह और उपचार के लिए निर्देश दिए गए.
उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को समय पर उपचार एवं सलाह लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और जागरूकता को बढ़ावा देना शिक्षण संस्थानों का भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है। इस तरह के शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.
कॉलेज प्रशासन उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की स्वास्थ्य देखभाल की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने को संकल्पित है. कॉलेज हेल्थ सेंटर में रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सभी के उत्तम मानसिक स्वास्थ सुनिश्चित करने हेतु कॉलेज स्थित दिनकर पार्क में पिछले दो वर्षो से प्रतिदिन सुबह योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है.
LS College बायोमैट्रिक्स उपस्थिति लेनेवाला पहला कॉलेज https://t.co/cfW5GfJ7gg #Muzaffarpur #goltoo @LSCollege @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/nquNbhZljH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 16, 2024
जांच शिविर में लगभग 200 लोगो के नेत्र और सामान्य परीक्षण किए गए तथा उन्हें रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया.