Muzaffarpur 10 February : LS College लंगट सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने वरीय सहयोगियों के साथ कॉलेज में बीएसईआईडीसी द्वारा किए जा रहे स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण किया.
LS College में प्राचार्य द्वारा स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण
उन्होंने संवेदक को स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण मानकों के अनुरूप करने का निर्देश दिया. मौके पर प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि सरकार द्वारा मंजूर की गई परियोजनाओं में बीएसईआईडीसी द्वारा परिसर में पांच स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण किया जा रहा है. इनका निर्माण पूर्ण हो जाने से शिक्षण में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही कॉलेज के छात्रों के लिए शिक्षको के रिकार्डेड लेक्चर भी उपलब्ध होंगे.

Muzaffarpur साहित्यिक विरासत Acharya Janki Ballabh Shastri https://t.co/Ma58Av4rMH #jankiballabhshastri #Muzaffarpur pic.twitter.com/A9Fa738w7T
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 10, 2024
उन्होंने कहा कि कॉलेज नामी संस्थानों के साथ एमओयू है स्मार्ट क्लास रूम के उपयोग से आपसी अकादमिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे कॉलेज शिक्षको के स्वयम और एनपीटीईएल पोर्टल पर भागीदारी में भी सहूलियत होगी. मौके पर प्रो गोपालजी, प्रो ओपी रमण, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ नीरज कुमार, बालमुकुंद, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।