Muzaffarpur 26 September : LS College, मुजफ्फरपुर में प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ अभियान की शुरुआत हुई। 32 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने श्रमदान कर कैंपस की सफाई और प्लास्टिक मुक्त पहल की, महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को आगे बढ़ाते हुए।
LS College में एनसीसी कैडेट्स ने किया श्रमदान

लंगट सिंह कॉलेजLS College में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ अभियान में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान पूरे एक पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो कनुप्रिया के नेतृत्व में 32 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा श्रमदान कर सफाई भी की गई तथा कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की गई.

मौके पर प्राचार्य प्रो कनुप्रिया ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग श्रमदान कर इस महाअभियान से जुड़ कर सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान से सकते हैं। ऐसे अभियान समाज को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें.
East Zone Jr Athletics Champioship मुजफ्फरपुर के एथलीट्स का जलवा https://t.co/BNRuEAio7z #Muzaffarpur #athletics pic.twitter.com/LyugOWYWds
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 25, 2025
LS College के एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ राजीव कुमार ने बताया की एनसीसी कैडेट्स द्वारा समय समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है. इस अवसर पर कैडेट्स को स्वच्छता संकल्प भी दिलाया गया।
मौके पर डॉ आनंद कुमार सिंह, एनसीसी कॉलेज इकाई के अंडर ऑफिसर अनमोल झा , अंडर, ऑफिसर सना खातून, सार्जेंट पुष्पांजलि, सार्जेंट सलमान, सार्जेंट मेजर अनुराग आनंद सहित अन्य मौजूद रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।