Headlines

LS College में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन

LS College
Advertisements

Muzaffarpur 24 September : LS College में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।

LS College में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. बी.एस. राय तथा कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा सम्मिलित हुए। युवा मंत्रालय द्वारा नामित यूथ आइकन आदित्य मधुकर मुख्य वक्त रहे।

LS College

कुलानुशासक प्रो. बी.एस. राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “युवा देश के भविष्य हैं। हमारी सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन ज्ञान, विविधता और युवा आबादी ही विकसित भारत 2047 के निर्माण में हमारी सबसे बड़ी ताकत है। ज्ञान, कौशल और नवाचार के साथ-साथ सभी के योगदान और सामूहिक प्रयासों से ही यह सपना पूरा होगा।” उन्होंने छात्रों को ऐसे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जो अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में प्रौद्योगिकी और नैतिकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “प्रौद्योगिकी की शक्ति के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का संतुलन ही हमारे विकास को समावेशी और स्थायी बना पाएगा।

LS College

प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन की शुरुआत सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई देते हुए की। उन्होंने एन.एस.एस. की सराहना करते हुए कहा, “एन.एस.एस. ने हमेशा समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल आर्थिक प्रगति से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक समृद्धि से भी संबंधित है। युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए ही राष्ट्र के विकास में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना के साकार होने में निरंतर नवाचार, सामाजिक और बौद्धिक विकास तथा सक्रिय युवा भागीदारी निर्णायक होगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ‘युथ आइकॉन’ आदित्य मधुकर ने छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा युवा कनेक्ट कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनकी संस्कृति से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने पिछले दशक में सरकार द्वारा विकसित भारत की दिशा में किए गए सकारात्मक प्रयासों की विस्तृत चर्चा की तथा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में विषय प्रवेश आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी ने तथा संचालन कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने किया।

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकांत पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को ‘विकसित भारत’ के सपने से जोड़ने, उनकी सांस्कृतिक चेतना को जगाने और इसमें उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में सफल रहा तथा छात्रों ने बड़े पैमाने पे माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया।

कार्यक्रम में प्रो कनुप्रिया ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया .

मौके पर प्रो टीके डे, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो राजेंद्र प्रसाद, प्रो विजय कुमार, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ अर्धेंदु, डॉ वेद प्रकाश दुबे, डॉ अमर शुक्ला, डॉ इम्तियाज, डॉ आनंद कुमार सिंह, एनएसएस स्वयंसेवक – अंशु कुमार, अर्शक, संजना, हेमा, पलक, रजनीश, नाहिदा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *