Malaysia 23 April : Malaysia Helicopter Crash मलेशिया में 2 नेवी हेलिकॉप्टर टकराए: 10 क्रू मेंबर्स की मौत, परेड रिहर्सल में हुआ हादसा; एक हेलिकॉप्टर स्विमिंग पूल में गिरा और दूसरा स्टेडियम में गिरा.
Malaysia Helicopter Crash

मलेशिया में परेड रिहर्सल के दौरान 2 नेवी हेलिकॉप्टर मंगलवार को हवा में टकरा गए, जिसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा मलेशियाई नेवी के परेड रिहर्सल के दौरान हुआ। सभी मृतक नेवी क्रू मेंबर्स थे।


🚨BREAKING: Two Malaysian navy helicopters crashed, leaving 10 people killed.#Malaysia #LILIES𓆸 pic.twitter.com/vGHwhU7xP9
— Wali Khan (@WaliKhan_TK) April 23, 2024
BBC न्यूज के अनुसार , यह घटना मंगलवार की सुबह 9.30 बजे पेराक के लुमुत नेवल बेस पर हुई। सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनकी पहचान की जाएगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सभी व्यक्तियों की उम्र 40 साल से कम थी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।