Muzaffarpur 26 September : MDDM College, मुजफ्फरपुर में संगीत विभाग द्वारा ‘महिषासुरमर्दिनी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. अलका जायसवाल ने शक्ति और संस्कृति पर विचार रखे। छात्राओं ने भक्ति गीत, नृत्य और दांडिया प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया।
MDDM College में ‘महिषासुरमर्दिनी’ कार्यक्रम
शुक्रवार को MDDM College में संगीत विभाग के तत्त्वावधान में “महिषासुरमर्दिनी” कार्यक्रम का आयोजन आस्था व हर्षोल्लासपूर्वक किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल ने कहा कि महिषासुरमर्दिनी शक्ति की देवी हैं। उनकी शक्ति हम सबको चाहिए। अत्याचार और अनाचार को खत्म करना हमारी संस्कृति रही है। शक्ति ही जीवन है। हमें अपनी अंतर शक्ति और ज्ञान शक्ति बढ़ाकर अपने जीवन को सार्थक करना है।स्वागत भाषण में स्नातकोत्तर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ स्वस्ति वर्मा ने कहा कि संगीत भारत की आत्मा है और हमारी छात्राएं हमारी धडकण।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले शिवांशी श्रुति ने ‘जय माँ शैल सुते’ का गायन कर भक्ति विभोर कर दिया। छात्रा तन्नु ने ‘ हे गिरिनंदिनी’ गायन पर एकल नृत्य द्वारा सबको अभिभूत कर दिया।

छात्रा शिवांगी,निशा लक्ष्मी,राखी,सिद्धि, मुस्कान आदि ने मिलकर ‘ जगदम्बा घर में दियारा ” गीत का गायन कर सबको भाव विभोर कर दिया। अंकिता ने ‘एलो एलो दुर्गा माँ’ का एकल गायन किया। तनु ने ‘जग जननी देवी’ का एकल गायन किया। सभी छात्राओं ने ‘सिंगार देखे चलियौ’ का गायन मिलकर गाया। तनु, सुहानी, शुभांगी,डांँली, कंचन और आरुषि ने मिलकर दांडिया नृत्य कर सबको आनंद विभोर कर दिया। सभी संगीत की छात्राओं ने ‘ जय जय हे जगदम्बे माता’ का समूह गायन द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।

सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ स्वस्ति वर्मा ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया ।
मौके पर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ विनीता झा , डॉ किरण झा, डॉ निशिकांति, डॉ नेहा रानी, डॉ स्मिता आदि के अलावा महाविद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ महाविद्यालय की छात्राएँ मौजूद थीं।
RDS College इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज के छात्रों ने आईसीएआर कोलकाता में प्रशिक्षण प्राप्त किया। https://t.co/VeSl7dzvu4 #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/FBoV4eeiPH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 26, 2025

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।