Muzaffarpur 24 September : MDDM College में एन.एस.एस. स्थापना दिवस बड़े उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने छात्रों को एन.एस.एस. की मूल भावना—सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व—से जोड़ते हुए प्रेरक विचार रखे।
MDDM College में एन.एस.एस. स्थापना दिवस

एम एस के बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने छात्रों को एन.एस.एस. कैम्प से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ के स्वागत भाषण से हुई। “अनेकता में एकता” की झलक प्रस्तुत करते हुए विभिन्न राज्यों के नृत्यों का मनमोहक प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
LS College में 'विकसित भारत युवा कनेक्ट' कार्यक्रम का आयोजन https://t.co/aelGmlAPsh #Muzaffarpur @LS_College @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/Hytp57am4S
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 24, 2025
मंच संचालन तान्या ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमारी सरोज, डॉ. सदफ़, डॉ. मैरी मरांडी, डॉ. माला, डॉ. प्रियम फ्रांसिस, डॉ. नेहा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने एकता, सेवा और समर्पण का संदेश दिया और युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और प्रखर किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।