Muzaffarpur 3 January: Monul Haque Trophy मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर जिला एकादश फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है। 72 वें मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट सत्र 24/ 25 के ग्रुप बी का मैच अरेराज मोतिहारी में दिनांक 05.01.25 से 12.01.25 तक खेला जाएगा।
Monul Haque Trophy फुटबॉल टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर एकादश टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए दिनांक 28.12.24 से 03.01.24 तक खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में अभ्यास सह कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया इसके पश्चात आज दिनांक 03 जनवरी 2025 को 21 सदस्यीय (18 खिलाड़ी,1 कोच,1 टीम मैनेजर,1 सहायक टीम मैनेजर) मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल टीम की घोषणा की गई।

मुजफ्फरपुर फुटबॉल टीम
1 चंदन कुमार (आईजी पुलिस फुटबॉल टीम)
2 नीरज कुमार
3 हसमुद्दीन (कप्तान)
4 सोनू अंसारी
5 राजेश कुमार
6 गिरीश
7 राजीव कुमार
8 आलोक कुमार
9 अभय नंदन
10 चंद्रशेखर कुमार
11 सोनू कुमार
12 मणिकांत ठाकुर (यंग बॉयज ऑफ सी)
13 फहद साबरी (इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड एफ सी)
14 पप्पू कुमार (शहीद खुदीराम बोस एफ सी)
15 राहुल राज(विशाल बिहार यूनाइटेड एफ सी)
16 नंदन थॉमस (विशाल बिहार यूनाइटेड एफ सी)
17 कुणाल कुमार (स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सॉकर एफ सी)
18 निशांत कुमार (स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर एफसी)
Bihar University कुश्ती टीम अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय https://t.co/PHiBkw1U0s #wrestling @DineshCRai pic.twitter.com/oI1Iw9xzs0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 3, 2025
टीम मैनेजर
डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज
सहायक टीम मैनेजर
सुरेश महतो
टीम कोच
निलेश कुमार सिंह।
मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल टीम दिनांक 4 जनवरी 2025 को अरेराज के लिए प्रस्थान करेगी जहां दिनांक 5 जनवरी 2025 को अपना पहला मैच बी एस एस ए टीम के साथ खेलेगी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।