Patna 13 November : उत्तर बिहार के कई जिलों में हवा की रफ्तार का ज्यादा असर दिख रहा है। अनुमान के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। पिछले 24 घंटों में पटना का अधिकतम पारा दो डिग्री नीचे आया है। अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया। शनिवार को यह 26.8 डिग्री नोट किया गया। अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा गिरावट शेखपुरा में आई है। वहां शनिवार को यह 31 डिग्री दर्ज किया गया।

Half Marathon in Muzaffarpur नशा मुक्त बिहार के लिए मुजफ्फरपुर में हाफ मैराथनhttps://t.co/9I0LnZCS8x#marathon #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 13, 2022
गया जिला राज्य भर में सबसे ठंडा रहा। गया का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में डेढ़ डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.2 डिग्री, सुपौल में 1.4 डिग्री, फारबिसगंज में दो डिग्री, पूर्णिया 1.6 डिग्री, अररिया 2.2 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है।
#weather #bihar #forecast

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।