Muzaffarpur Chess Association द्वारा “गायत्री देवी मेमोरियल” शतरंज प्रशिक्षण शिविर

Advertisements

Muzaffarpur 9 January: Muzaffarpur Chess Association मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ एवं गायत्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में- राज्य स्तरीय- “गायत्री देवी मेमोरियल” विंटर आइ. एम. ट्रेनिंग कैंप 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। दिनांक 08 जनवरी, 2024 को स्थानीय कम्पनीबाग स्थित “मुजफ्फरपुर क्लब” के इंडोर सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ और गायत्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शतरंज प्रशिक्षण शिविर “गायत्री देवी मेमोरियल”
विंटर आइ. एम. ट्रेनिंग कैंप 2024 का भव्य शुभारंभ किया गया। जो- आगामी 08-12 जनवरी, 2024 तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर के समापन के उपरांत आगामी 13-14 जनवरी, 2024 को राज्य स्तरीय- “गायत्री देवी मेमोरियल” बिहार राज्य ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2024 आयोजित किया जाएगा।

Muzaffarpur Chess Association Gayatri Devi Memorial Trust

Muzaffarpur Chess Association द्वारा "गायत्री देवी मेमोरियल" शतरंज प्रशिक्षण शिविर
Muzaffarpur Chess Association द्वारा “गायत्री देवी मेमोरियल” शतरंज प्रशिक्षण शिविर

इससे पूर्व आज प्रातः 11:30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर क्लब के सचिव, श्री अविनाश कुमार साहू के साथ विशिष्ट अतिथि संघ के मुख्य संरक्षक, श्री गणवंत कुमार मल्लिक और डी. पी. एस. वल्र्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सूरज कुमार दूबे ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों मे GDMT के मुख्य ट्रस्टी संजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव सिन्हा मौजूद रहे।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने आई0 एम0 नीरज कुमार मिश्रा के साथ शतरंज का चाल चल कर सत्र की शुरुआत किए। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शतरंज बच्चों को एकाग्रचितता के साथ जीवन मे अनुशासित रहने मे बहुत ही मददगार साबित हुआ है वहीं गणवंत कुमार मल्लिक ने कहा की शतरंज खेलने से बच्चों के बौद्धिक क्षमता में विकास के साथ सर्वांगीण विकास मे भी सहायक सिद्ध होता है।

Muzaffarpur Chess Association द्वारा "गायत्री देवी मेमोरियल" शतरंज प्रशिक्षण शिविर
Muzaffarpur Chess Association द्वारा “गायत्री देवी मेमोरियल” शतरंज प्रशिक्षण शिविर

ऊक्त प्रशिक्षण शिविर में वैसे MDCA से संबद्ध प्रतिभागी जिन्होंने साल 2022-23 में आयोजित जिलास्तरीय चैम्पियनशिप मे भाग लिए हो और आधिकारिक टीम मे चयनित होकर बिहार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया हो उनको मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा निशुल्क प्रवेश दिया गया है। ऊक्त प्रशिक्षण शिविर में आज कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रवेश लिया। उक्त प्रक्षिक्षण शिविर में भारत के जाने-माने शतरंज खिलाड़ी सह प्रक्षिक्षक इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा (IM) के द्वारा बच्चों को शतरंज के बारिकियों का गुण सिखाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त आगमी 13-14 जनवरी को आहुत प्रतियोगिता में कुल लगभग 35000 रूपया नगद पुरस्कार स्वरूप बांटा जाएगा। इसके अतिरिक्त ऊक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से राजीव रंजन, राघवेन्द्र कुमार, अभिजीत कुमार, विजेंद्र कुमार मौजूद रहे। मंच संचालन आभास कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

उक्त बात की जानकरी संघ के सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा दिया गया।

#chess #muzaffarpur_chess_association

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top