Muzaffarpur 14 December : 14 दिसंबर 2025 को मुजफ्फरपुर के मिलन होटल सभागार में आयोजित Muzaffarpur Chess Association की आमसभा में 64 आजीवन सदस्यों की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, डॉ. विमोहन कुमार अध्यक्ष तथा अभिषेक सोनू सचिव चुने गए।
Muzaffarpur Chess Association नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन
आज दिनांक 14 दिसंबर (रविवार), 2025 को कलमबाग चौक, मुजफ्फरपुर मे स्थित “मिलन होटल” के सभागार मे मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ कि एक पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अहम आम सभा कि बैठक का आयोजन किया गया।
ऊक्त बैठक कि अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ• विमोहन के सहमति पर उपाध्यक्ष कुमार अभिमन्यु ‘परिमल’ ने किया जिसमें संघ के 64 आजीवन सदस्यों ने भाग लिए। सचिव, राजीव रंजन ने पिछ्ले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान संघ द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण एवं संघ का लेखा-जोखा जोकि पिछले आमसभा मे प्रस्तुत किया गया था जिसको सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से संपुष्ट किया।

संघ के वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के कारण आमसभा के द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी सु0 श्री0 अनामिका कुमारी, सहायक चुनाव अधिकारी साहिस्ता परवीन एवं पर्यवेक्षक, दीपक प्रसाद सिंह के द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन से संबंधित प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया जिसके उपरांत चुनाव अधिकारी अनामिका कुमारी ने पद के अनुसार सर्वसम्मति से विजयी हुए उम्मीदवार कि घोषणा किया जो की निम्न प्रकार है-
।। अध्यक्ष: डा0 विमोहन कुमार।
।। उपाध्यक्ष: 1. चक्रधर सिन्हा 2. कुमार अभिमन्यू ‘परिमल’ 3. कृष्ण कांत सिन्हा 4. प्रकाश सिन्हा 5. राजीव कुमार रंजन 6. उदय कुमार विकल।
।। सचिव: अभिषेक सोनू।
।। सह सचिव: 1. हरि ओम 2. अजय कुमार 3. संजीव कुमार 4. अमित चंदन 5. उज्ज्वल कुमार “बब्बू” 6. शशिकेश कुमार।
।। कोषाध्यक्ष: ज्ञानेंद्र कुमार “दीपू”।
6th Gurukul Chess League में बालक वर्ग में शिवालिक हाउस और बालिका वर्ग में सरस्वती हाउस बने विजेता https://t.co/555mAOQQf3 pic.twitter.com/5hL9xDphZR
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 7, 2025
*इसके अतिरिक्त संघ कार्यकारिणी के वर्तमान सत्र हेतू नामित पदों को घोषित किया गया।
जो निम्न प्रकार है-
*मुख्य संरक्षक: गणवंत कुमार मल्लिक।
*संरक्षक मंडल:
डा0 विनायक गौतम, गौरव गोयनका, संजीव कुमार IRS, गुडू शाही, दीपक ठाकुर, संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ• गौरव वर्मा, अरूण कुमार
*कार्यकारी सदस्य:
समीर कुमार, राघवेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र सिन्हा, सौरव आनंद, राजीव रंजन, चंदन कर्ण, डॉ• अनवर हुसैन, धरम कुमार।
इसके अतिरिक्त उक्त बैठक मे मुख्य रूप से उदय कुमार, विजेता नंद झा, शशिकेष कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, सामंत विक्रम, सत्य प्रकाश, संदीप शेखर, अनिल कुमार सिंह आदि समेत कुल 64 के करीब सदस्य उपस्थित हुए।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।