Headlines

Muzaffarpur Chess Association की बैठक संपन्न, 25 दिसंबर को 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता

Muzaffarpur Chess Association : 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता Muzaffarpur Chess Association : 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता
Advertisements

Muzaffarpur 18 December : Muzaffarpur Chess Association की नई कार्यकारिणी समिति की बैठक 17 दिसंबर 2025 को थियोसॉफिकल लॉज, नया टोला में आयोजित हुई। बैठक में बैंक खाता संचालन, खिलाड़ियों के निबंधन तथा 25 दिसंबर को जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

Muzaffarpur Chess Association : 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता

आज दिनांक 17 दिसंबर (बुधवार), 2025 को नया टोला, मुजफ्फरपुर में स्थित “थियोसॉफिकल लॉज” के सभागार में पूर्व से निर्धारित मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यकारिणी समिति के लगभग सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में सचिव अभिषेक सोनू के द्वारा सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया गया।

Muzaffarpur Chess Association : 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता
Muzaffarpur Chess Association : 40वें स्थापना दिवस पर जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता

बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित हुए।

  1. नई कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की सूचना अविलंब अखिल बिहार शतरंज संघ को भेजने हेतु निर्णय लिया गया।
  2. संघ के बैंक खाता को नवनियुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष से जोड़ने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।
  3. अखिल बिहार शतरंज संघ के द्वारा कैलेंडर वर्ष 2025-26 के राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु संघ के 40वें स्थापना दिवस पर 25 दिसंबर 2025 को जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करने पर प्रस्ताव पारित हुआ।
  4. खिलाड़ियों का संघ से निबंधन करने पर सहमति बनी। संयुक्त सचिव अमित चंदन को निबंधित खिलाड़ियों का परिचय पत्र बनाने हेतु नामित किया गया।
  5. अन्य मुद्दों पर कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों द्वारा संघ के आगामी क्रिया कलाप हेतु विचार विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल, कृष्ण कुमार सिन्हा, राजीव कुमार रंजन, संयुक्त सचिव अमित चंदन, हरि ओम, अजय कुमार, संजीव कुमार, डॉ• अनवर हुसैन, सौरव आनंद, धरम कुमार, चंदन कर्ण आदि समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *