Muzaffarpur 14 May : Muzaffarpur Chess Championship
मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय-
“इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप”

जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न।
आज दिनांक 14 मई, 2023 को स्थानीय मिठनपूरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप”
जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आज के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर, आशुतोष द्विवेदी सह-अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ0 गौरव वर्मा, संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार के साथ रामदयालु सिंह काॅलेज के खेल निदेशक डॉ0 रविशंकर कुमार, वैशाली इन्सटिट्युट ऑफ बिजनेस एण्ड रूरल मैनेजमेंट के शाषी निकाय के अध्यक्ष, डॉ0 अविनाश कुमार, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उदय कुमार विकल द्वारा बारी-बारी से सभी आयु वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को जीवन पथ पर सफल होने मे सहायक महत्वपूर्ण आवश्यक गुणों के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में कुल 44 खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

उपरोक्त आयोजन के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन सचिव, आभास कुमार के साथ संस्थान के खेल शिक्षक, अब्दुल रहमान, विजय कुमार, कनिका कुमारी, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।
मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार:-

*बालिका वर्ग (अंडर-15) में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम :
(1) आध्या 4 (10) अंक प्रथम स्थान।
(2) बबली कुमारी 3 (9) अंक द्वितीय स्थान।
(3) वृति वैभव 3 (7) अंक तृतीय स्थान।
(4) कृति कुमारी 3 (7) अंक चतुर्थ स्थान।
(5) आश्वी 2 (7) अंक पंचम स्थान।
(6) अराध्या 2 (4) अंक षष्ठम स्थान।
(7) इबादिनाजेस अहमद 2 (3) अंक सप्तम स्थान।
(8) सृष्टि राज 2 (6) अंक अष्टम स्थान।
(9) इतुफिजा नवाज 1 (3) अंक नवम स्थान।
(10) आयत 1(3) अंक दशम स्थान पर रही।
*बालक वर्ग (अंडर-15) में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम:
(1) तेजस शांडिल्य 5 (12) अंक प्रथम स्थान।
(2) देवराज 4.5 (12.5) अंक द्वितीय स्थान।
(3) अगस्त्य झा 4.5 (12) अंक तृतीय स्थान।
(4) यथार्थ नथानी 4 (11) अंक चतुर्थ स्थान।
(5) आभिज्ञान मेहता 4 (10) अंक पंचम स्थान।
(6) यस रमन 4 (9) अंक षष्ठम स्थान।
(7) तथागत 3.5 (10) अंक सप्तम स्थान।
(8) आरव श्रीवास्तव 3 (9) अंक अष्टम स्थान।
(9) विवान रिपूंजय 3 (8) अंक नवम स्थान।
(10) आनदि राज 3 (7) अंक दशम स्थान पर रही।

*बालिका वर्ग (अंडर-07) में चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) आश्वि 3 अंक प्रथम स्थान।
(2) आर्या राज 2 अंक द्वितीय स्थान।
(3) इबादिनाजेस अहमद 1 अंक तृतीय स्थान।

*बालक वर्ग (अंडर-07) में चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) युवान रमन 5 अंक प्रथम स्थान।
(2) शिवेन 3 अंक द्वितीय स्थान।
(3) अंजनी कुमार 1 अंक तृतीय स्थान।

Mothers Day Celebration : Swimfit Swimming Academy Muzaffarpur द्वारा मातृत्व दिवस पर विशेष स्विमिंग अवेयरनेस प्रोग्राम – GoltooNews https://t.co/H5DhvMIBFm #MothersDay #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2023

उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया। उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे अंडर-15 वर्ग मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जो आगामी 03-05 जून को दरभंगा मे आयोजित होने जा रहा वहीं अंडर-07 वर्ग कि प्रतियोगिता पटना में 09-11 जून को आयोजित किया जा रहा है।
#chess #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।