Muzaffarpur 8 March : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित U14 Muzaffarpur Cricket League अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब ने जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी को 43 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के अभिजीत हुए मैन ऑफ द मैच।
पहले सेमीफाइनल में जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी को 43 रनो से हराया।
U14 Muzaffarpur Cricket League
आज स्थानीय शुभंकरपुर के खेल मैदान में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत का पल्ले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाएं जिसमें प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के तरफ से रोहण मिश्रा ने 17 अभिषेक कुमार ने 31 आलेख पाठक ने 36 फैसल ने 16 एवं अनीस ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

गेंदबाजी में जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी की तरफ से ऋषभ वर्मा ने तीन सेजल ने दो ऋषि भूषण ने दो एवं प्रिंस ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की ।जवाब में खेलने उतरी जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी के तरफ से आशीष ने 10 सेजल ने 12 एवं गोलू ने नाबाद 16 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।
International Womens Day बिहार और मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट https://t.co/9PQLwN3NJX #cricket #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 8, 2024
गेंदबाजी में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के तरफ से अभिजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं मोहम्मद आसिफ को दो एवम रूद्र को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।
Yusuf Pathan In Muzaffarpur for Cricket Academy of Pathans#yusufpathan #irfanpathan #muzaffarpur pic.twitter.com/LjJhdz3JNt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 1, 2024
जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। आज के मैन ऑफ द मैच प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के अभिजीत को दिया गया मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल संस्कृति क्रिकेट एकेडमी एवं पैरामाउंट क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।