Muzaffarpur 17 April : Muzaffarpur Cricket League मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट लीग के तीसरे चरण का दूसरा मैच पुलिस लाइन में स्कूल ऑफ क्रिकेट एवं दिव्य दृष्टि फाउंडेशन के बीच 16 April खेला गया।
स्कूल ऑफ क्रिकेट बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट ने अपने सारे विकेट खोकर के 22.1 ओवर में 184 रन बनाए। जिसमें सौरभ 75 रन सौरभ ठाकुर 26 रन सचिन 19 रन का योगदान दिया।
दिव्य दृष्टि फाउंडेशन गेंदबाजी
गेंदबाजी करते हुए दिव्य दृष्टि फाउंडेशन के तरफ से अभिनव 5 विकेट शाहबाज दो विकेट शेखर 2 विकेट प्राप्त किया।
दिव्य दृष्टि फाउंडेशन बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिव्य दृष्टि फाउंडेशन की टीम 25.5 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर मात्र 128 रन बना पाई।जिसमें आयुष 39 साहिल 23 एवं जनाब ने 10 रनों का योगदान दिया।
Karate Belt Grading Test : 12वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता में हिमांशु राज को मिला एडवांस ब्लैक बेल्ट के साथ गोल्ड मेडल। – GoltooNews https://t.co/BSNThzMlGK #karate #Muzaffarpur pic.twitter.com/n2uomnjBR0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 16, 2023
स्कूल ऑफ क्रिकेट गेंदबाजी
गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से महावीर ने 5 विकेट सौरभ सिंह 3 विकेट एवं सौरभ ने एक विकेट प्राप्त किया।
इस मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 56 रनों से जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच
आज का मैन ऑफ द मैच महावीर को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।
#Muzaffarpur #cricket #news