Muzaffarpur 31 January : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट के संघ के तत्वाधान में सीनियर डिवीजन लीग आरडीएस कॉलेज के प्रांगण में आज का मैच बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. यंगमेंस ने इस मैच को 30 रनों से जीत लिया टॉस जीता.
Muzaffarpur U19 Cricket League Final : Bharti Jr. Champion – GoltooNews https://t.co/LvHpnFfQRn #Muzaffarpur #Cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 31, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग में निर्धारित 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रनों का लक्ष्य का रखा. जिसमें अभिषेक 61 रन धनंजय 20 रन अनीश 28 रन अजीत 20 रन का योगदान बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी गेंदबाजी करते हुए आदित्य, शुभम एवं आकाश ने दो-दो विकेट हासिल किए. आशीष ने एक विकेट प्राप्त किया जवाब में खेलने उतरी बीएसटीसी क्रिकेट एकेडमी की 182 रन ही बना सकी जिसमें शुभम 53 रन आकाश 26 रन एवं प्रिंस कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया.

यंगमेंस के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनीश 2 विकेट कबीर 2 विकेट अभिषेक दो विकेट अनिल अंकुर 1 विकेट अजीत एक विकेट एवं धनंजय ने एक विकेट हासिल किया आज के मैच का मैन ऑफ द मैच अभिषेक को दिया गया आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल एंपायर सचिन कुमार एवं उनके सहपाठी आदिल आलम थे. स्कोरर की भूमिका में रितिक कुमार थे.
Muzaffarpur District Cricket League : आर्यन सुपर किंग बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट जूनियर – GoltooNews https://t.co/R1AkF7GSEh #cricket #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 31, 2023
#Muzaffarpur #cricket

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।