Muzaffarpur 26 March : आज 26 मार्च को डॉलफिन क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में सांसद लीजेंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जो मुसहरी के ईटीसी ग्राउंड में खेला जा रहा है. आज का मैच बैंक ऑफ बड़ौदा और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बीच खेला गया. सांसद लीजेंड लीजन T20 का यह सातवां मैच था. बैंक ऑफ बड़ौदा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.



सलामी बल्लेबाज विवेक और प्रकाश के मैच की शुरुआत की. प्रकाश ने केवल 8 गेंद खेलकर 1 रन बनाया और कैच आउट हो गए अभिमन्यु के हाथों. विवेक ने अपनी पारी को संभालते हुए 29 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली और रिशु की गेंद पर कुंदन झा को कैच थमा बैठे. इसके बाद खेलने आए प्रतीक ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 40 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाए. कुंदन झा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. चंदन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर केवल 16 रन बना सके और रन आउट हो गए. आबिद जो एक अच्छे हीटर हैं केवल 4 रन बना सके, 4 गेंद खेलकर और रिशु की गेंद पर कुंदन के हाथों कैच आउट हो गए. विकास राठौर शून्य पर आउट हो गए. अमित ने 5 रन बनाये 9 गेंद खेलकर और निरंजन के हाथों कैच आउट हो गए. आलोक ने 2 रन बनाए कप्तान रिशु की गेंद पर अंकित को कैच दे दिया . नृपेंद्र ने 6 रन बनाए और रोहन ने 1 रन बनाया. 20 ओवरों में 129 रन बना सके 9 विकेट के नुकसान पर. बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को 130 रनों का लक्ष्य दिया.

गेंदबाजी में ग्रामीण बैंक के तरफ से कप्तान रिशु ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 18 रन देकर. कुंदन झा ने 3 ओवर में 4 विकेट लिए 15 रन देकर. रजनीश ने 4 ओवर में 1 विकेट लिए 23 रनों को देकर.
Private Funeral of Australian Cricket Legend Shane Warne in Pictures महानतम स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार – GoltooNews https://t.co/uOEqFOleyk #ShaneWarne pic.twitter.com/JeP4y5jgfc
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 20, 2022



जवाब में खेलने उतरी ग्रामीण बैंक की टीम में कुंदन झा और सुधीर कुमार ने ओपनिंग बैटिंग की जिसमें कुंदन झा ने 27 गेंदों में 29 रन बनाया और विकास की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. सुधीर सलामी बल्लेबाज अलोक की गेंद पर विकास को कैच थमा बैठे और एक ही रन बना सके. इसके बाद खेलने आए अवनीश ने केवल 9 रन बनाया और बोर्ड आउट हो गए विकास की गेंद पर. इसके बाद कप्तान रिशु खेलने आए जिन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया लेकिन बहुत जल्द प्रकाश की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ में पहुंच गया रिशु के आउट होने के बाद दीपक खेलने आए जिन्होंने 17 रन बनाया 15 गेंद खेलकर और अमित के हाथों कैच आउट हो गए रोहन की गेंद पर.
Private Funeral of Australian Cricket Legend Shane Warne in Pictures महानतम स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार – GoltooNews https://t.co/uOEqFOleyk #ShaneWarne pic.twitter.com/JeP4y5jgfc
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 20, 2022


मैच तो असल में अब शुरू होता है जब रजनीश बैटिंग करने आते हैं जिन्होंने शानदार 36 रन बनाए 34 गेंदों को खेल कर जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है. प्रतिक ने रजनीश का साथ खूब निभाया और 10 गेंदों में 14 रन बनाया और बैंक ऑफ बड़ौदा को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैंन ऑफ़ द मैच रजनीश को दिया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका. विकास ने दो विकेट लिए,प्रकाश और रोहन ने एक-एक विकेट लिए.
कल रविवार को संसद लीजेंड के दो मैच होने हैं.

#Muzaffarpur #T20match #Cricket