अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया।
Muzaffarpur 12 Juy : U16 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी की रोमांचकारी जीत।
अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी ने आइडियल क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया।

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 21 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें अभिनेक ने 51,आयुष रंजन ने 12,एवं सत्यम शाही ने 14 रन बनाए।

गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शेखर ने 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही वासुदेव,तलहा एवं उत्तकर्ष को एक एक विकेट लेने में सफलता मिली।
Muzaffarpur Cricket News: आकर्ष और आगाज के बदौलत डायमंड क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत – GoltooNews https://t.co/wGWbNCFN2T #Cricket #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 11, 2022
जबाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बना लिए।क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्तकर्श ने 31 एवं अंशुमान जायसवाल ने 47 रन बनाए।गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विक्रम ने 3,सत्यम ने 2, सौरव ने एक एवं हिमांशु ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के शेखर को दिया गया।

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं राजकुमार थे वहीं स्कोरर की भूमिका में आर्यन एवं मुरारी थे।

The magic of practice… 👌👌pic.twitter.com/e86uk5JuZd
— Figen (@TheFigen) July 10, 2022
कल का मैच: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।