Headlines

Muzaffarpur Cricket News : U16 District League में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया

DCIM101MEDIADJI_0128.JPG
Advertisements

Muzaffarpur 8 July : अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी किड्स को जीत के साथ पूर्ण अंक।


मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।


आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में डायमंड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 23 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में शुभम आकर्ष ने 10 ,आगाज ने 11, शशांक ने 28, आदित्य बाबू ने 14, एवं आदित्य ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से आशीष ने तीन मनीष ने दो आदित्य ने एक प्रिंस ने एक एवं हार्दिक ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की ।

Drone View
Drone View


जवाब में खेलने उतरी बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 99 रन बना लिए बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से आदित्य ने 13,प्रिंस ने 12 एवं सुमित ने 26 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

गेंदबाजी में डायमंड क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक ने 3 एवं आदित्य ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं राजकुमार थे वहीं स्कोरर आर्यन एवं मुरारी थे।


कल का मैच आरव क्रिकेट एकेडमी बनाम एम डी सी ए ग्रीन

#Muzaffarpurnews #Cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *