मुजफ्फरपुर के कठही पूल के दुधमुहे बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarpur 11 June : 10 दिन पूर्व मुजफ्फरपुर के कठही पूल के दुधमुहे बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के कठही पूल पर 6 महीने के दुधमुहे बच्चे की हत्या के पुल पर कर दी गई थी. तलवार से की गई थी राजू पटेल पर जानलेवा हमला.
Bihar News : पटना के बिहटा में 3 नाबालिग बाइक सवार को बोलेरो ने कुचल दिया – GoltooNews https://t.co/kGIUhwH9Tu #Patna
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 11, 2022

राजू पटेल का तलवार से बाजार जाते समय जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उसके 6महीने के बच्चे की सर पर चोट लगने से मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की छानबीन रेल पुलिस कर रही थी. रेल पुलिस ने आज इस हत्याकांड के आरोपी को सद्भावना एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. बाद में पूछताछ करने के बाद काज़ीमोहम्मदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बताया कि अपराधी मानसिक रूप से सही नहीं लग रहा है, गिरफ्तारी के बाद भी हंसते ही रहा.
गौरतलब है कि 1 June को काज़ीमोहम्मदपुर थाना के कठही पूल में राजू पटेल अपने अपने 6 महीने के बच्चे और परिवार के साथ बाजार जा रहा था. कठही पूल पर पहले से इंतजार कर रहे इस शख्स ने तलवार से हमला किया था इस हमले में राजू पटेल घायल हो गया था और बच्चे की सर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में इस शख्स को रेलवे स्टेशन पर तलवार लेकर घूमते देखा गया था जिसके बाद उसकी तलाश तेज हो गई थी.
Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर में मासूम की तलवार से हत्या, हत्यारा तलवार ले घूमता रहा रेलवे परिसर में – GoltooNews https://t.co/AN0EJQR2Kp #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 2, 2022
#Crimenews #Muzaffarpurnews