Muzaffarpur 29 October : Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर के मीनापुर शनिचरा स्थान के पास लूट के दौरान Medical Representative को मारी गोली
कमर में गोली लगी है. मीनापुर के शनिचरा स्थान के समीप की घटना बताई जा रही है. जख्मी हालत में 50 वर्षीय मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
इनकी पहचान धरफरी देवरिया के मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
तीन बाइक पर आये अपराधियों ने धात लगाकर बाइक छीनने की कोशिश की,जिस दौरान गोली लगी.प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफेर कर दिया गया. मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव खतरे से बहार बताये जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
#Muzaffarpur #crimenews #crime

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।