Muzaffarpur 6 November :मुजफ्फरपुर में चुनावी विवाद में पूर्व सरपंच की हत्या मुजफ्फरपुर कटरा के जजुआर रायपुर में अपराधियों ने बदमाशों ने पूर्व सरपंच आनंद राय की गोली मारकर हत्या कर दी है देर रात घर से बाहर निकलने पर सड़क किनारे खड़े अपराधियों ने उन्हें 4 से 5 गोली मार गोलियां मारी.
Muzaffarpur Crime News लापता राधिका का शव का मिलने के बाद से हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा – GoltooNews https://t.co/JB53z6pJJr #Muzaffarpur #crime
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 6, 2022
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो देखा आनंद राय खून से लथपथ थे. उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अपराधियों को भागते भी देखा है 10 से भी ज्यादा अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. पूर्व सरपंच हत्या के आरोप में 5 वर्ष की सजा काटकर लौटे थे. आशंका जताई जा रही है कि पड़ोसियों से किसी विवाद के कारण हत्या की गई है.
Muzaffarpur Crime News : दो दिन से लापता बच्ची का शव मिलने से सनसनी, हंगामा – GoltooNews https://t.co/LIq31jgYrv #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 5, 2022
#crimenews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।