Muzaffarpur Crime News लापता राधिका का शव का मिलने के बाद से हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा

Advertisements

Muzaffarpur 6 November :मुजफ्फरपुर के सादपुरा नूनफर टोला से गायब चार वर्षीय राधिका के शव मिलने के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिनों से लापता राधिका का शव पास के पानी भरे गड्ढे से मिला. शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा पर उतारू हो गए तीन थानों की पुलिस को मामला शांत करने के लिए पहुंचना पड़ा. टाउन डीएसपी भी मामला शांत करने पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहां भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा जारी रहा.

लापता राधिका का शव का मिलने के बाद से हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा Photos by Shashi
Photos by Shashi

आज सवेरे पहर से ही अघोरिया चौक से लेकर नीम चौक के बीच आगजनी कर सड़कों को जाम किया गया और राहगीरों को परेशान किया गया. कुछ घंटों बाद काजी मोहम्मदपुर थाना दल बल के साथ पहुंचकर जाम को हटाने और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर लौटाने में सफल रही.

#muzaffarpur #news #crimenews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *