Muzaffarpur 6 November :मुजफ्फरपुर के सादपुरा नूनफर टोला से गायब चार वर्षीय राधिका के शव मिलने के बाद हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिनों से लापता राधिका का शव पास के पानी भरे गड्ढे से मिला. शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा पर उतारू हो गए तीन थानों की पुलिस को मामला शांत करने के लिए पहुंचना पड़ा. टाउन डीएसपी भी मामला शांत करने पहुंचे. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहां भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हंगामा जारी रहा.


Muzaffarpur Crime News : दो दिन से लापता बच्ची का शव मिलने से सनसनी, हंगामा – GoltooNews https://t.co/LIq31jgYrv #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 5, 2022

आज सवेरे पहर से ही अघोरिया चौक से लेकर नीम चौक के बीच आगजनी कर सड़कों को जाम किया गया और राहगीरों को परेशान किया गया. कुछ घंटों बाद काजी मोहम्मदपुर थाना दल बल के साथ पहुंचकर जाम को हटाने और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर लौटाने में सफल रही.
#muzaffarpur #news #crimenews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।