Muzaffarpur District Cricket में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट अकादमी जूनियर की जीत

Advertisements

Muzaffarpur 12 April : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित U- 16 Muzaffarpur District Cricket League अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी एवम क्रिकेट अकादमी जूनियर ने अपने अपने मैच जीत कर पूर्ण अंक हासिल किए।

U- 16 Muzaffarpur District Cricket League

Muzaffarpur District Cricket League
Muzaffarpur District Cricket League


दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने जहा आइडियल क्रिकेट अकादमी को 117 रनों के बड़े अंतर से हराया वही क्रिकेट अकादमी जूनियर ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।

आज खेले गए मैच में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 192 रन बनाए जिसमे अभिनव चौधरी ने सर्वाधिक 42 रन,आर्यन विमल ने 40 रन,तन्मय ने 20 रन,रवि ने 32 रन आयुष ने 10 रन एवम बबलू ने नाबाद 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

Muzaffarpur District Cricket
Muzaffarpur District Cricket मैच के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के अर्णव दास को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया

गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट अकादमी की तरफ से अमन ने दो हिमांशु ने एक ऋषभ ने दो आयुष ने दो एवं कनिष्ठ ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की जवाब में खेलने उतरी आइडियल क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 16 ओवर में सभी विकेट होकर 75 रन ही बना सकी जिसमें आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु ने 24 रन एवं प्रियांशु ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के तरफ से अरनव दास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 6 विकेट झटके वहीं आयुष को दो एवं बबलू को एक विकेट मिला. आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के अर्णव दास को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया।

Muzaffarpur District Cricket League

वहीं खेले गए दूसरे मैच में क्रिकेट अकादमी ने बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया ।बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई जिसमें उज्ज्वल ने 49 एवं रमेश ने 17 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।

Muzaffarpur District Cricket League
Muzaffarpur District Cricket League uMPIRE
Sunny Verma & Manoj Kumar

गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से सौरभ ने तीन एसके ने तीन आदित्य ने एक नितेश ने एक एवं आयुष ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम ने 14 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत के लिए 101 रन बना लिए ।क्रिकेट एकेडमी जूनियर के तरफ से कृष ने 25 रन ,एस के ने 19 रन एवं सौरव ने नाबाद 22 रन अपने टीम के लिए बनाए ।गेंदबाजी में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी के तरफ से उज्ज्वल ने एक रमेश ने एक एवं आयुष ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी जूनियर के सौरभ को दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top