Headlines

बिहार राज्य जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर जिला जूनियर वालीबॉल टीम गठित

Advertisements

Muzaffarpur 26 February : दिनांक 03 मार्च से 05 मार्च 2023 तक रामपुर ठूट्ठी (परवत्ता) खगड़िया में आयोजित बिहार राज्य जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल टीम का चयन स्थानीय राम दयालु सिंह महाविद्यालय के वॉलीबॉल ग्राउंड में किया गया। जनपद एटा में कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनके परफॉर्मेंस के आधार पर निम्न खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के लिए किया गया।


चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-,आदित्य राज (कप्तान) अंकित कुमार,विष्णु वर्धन, शुभांशु शुभम,हर्ष कुमार,मोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राज,शाश्वत संतोष, विवेक कुमार यादव, सत्यम कुमार,अमित कुमार।


चयनकर्ता के भूमिका में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन , एवं रवि शंकर कुमार रहे।

मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों का कैंप दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च तक आरडीएस कॉलेज के वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने दी।
#volleyball #muzaffarpur #new

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *