December 2, 2024
volleyball-1
Advertisements

Muzaffarpur 17 December :
मारवाड़ी व्यामशाला मैं आयोजित मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन मोतीलाल जी छपरिया थोक विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिलीप तुलसियान थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर एवं वॉलीबॉल उछाल कर किया गया।


पुरुष वर्ग में आज कुल छह मैच खेले गए‌ । पहला मैच मारवाड़ी व्यामशाला और मीरापुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मारवाड़ी व्यामशाला ने मीरापुर वॉलीबॉल क्लब को 25-16, 25-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।वहीं दूसरा मुकाबले में बीएमपी बॉयज और नवयुवक संघ मनिका के बीच खेला गया जिसमें नवयुवक संघ मनिका ने बीएमपी बॉयज को 25-15, 25-12 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहला मैच मारवाड़ी व्यामशाला और मीरापुर वॉलीबॉल क्लब

वहीं तीसरा मुकाबला भगवानपुर वॉलीबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया दिलचस्प मुकाबले में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब ने 19-25 ,25- 23 और 15-11 से भगवानपुर वॉलीबॉल क्लब को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही आज का चौथा मैच सिक्स ब्रदर वॉलीबॉल क्लब और बाबा वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सिक्स ब्रदर्स की टीम ने बाबा वॉलीबॉल क्लब को 25-12,25-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मारवाड़ी व्यामशाला और नवयुवक संघ मनिका के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण भड़े मुकाबले में नवयुवक संघ मनिका ने मारवाड़ी व्यामशाला को 5 सेटों में 20-25, 25-23,18-25,25-16,18-16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब एवं मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब को 19-25, 25-23 और 25-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।


मंच संचालन का कार्य शारीरिक शिक्षक सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार के द्वारा किया गया,वहीं मौके पर मारवाड़ी व्यामशाला के महामंत्री विवेक केडिया,खेल मंत्री मदन बिंजराजका,राजेश नेमानी,श्रवण छपरिया,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ रवि शंकर कुमार, मौजूद रहे। वही निर्णायक की भूमिका करुणेश कुमार, इरफान रजा,अभिषेक कुमार,आनंद भारती,सुमित कुमार ने निभाई।

#volleyball #muzaffarpur #marwarivyyamshala

Leave a Reply

Your email address will not be published.