Muzaffarpur 17 December :
मारवाड़ी व्यामशाला मैं आयोजित मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन मोतीलाल जी छपरिया थोक विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिलीप तुलसियान थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर एवं वॉलीबॉल उछाल कर किया गया।
पुरुष वर्ग में आज कुल छह मैच खेले गए । पहला मैच मारवाड़ी व्यामशाला और मीरापुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मारवाड़ी व्यामशाला ने मीरापुर वॉलीबॉल क्लब को 25-16, 25-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।वहीं दूसरा मुकाबले में बीएमपी बॉयज और नवयुवक संघ मनिका के बीच खेला गया जिसमें नवयुवक संघ मनिका ने बीएमपी बॉयज को 25-15, 25-12 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
FIFA World Cup 2022 Closing Ceremony at Lusail Stadium with Stars like Shakira, Lopez Nora Fatehi Before Final Match – GoltooNews https://t.co/9JIdZpG0zY #FIFAWorldCup #Fifafinale2022 pic.twitter.com/PcTJnQRpd6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 16, 2022
वहीं तीसरा मुकाबला भगवानपुर वॉलीबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया दिलचस्प मुकाबले में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब ने 19-25 ,25- 23 और 15-11 से भगवानपुर वॉलीबॉल क्लब को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही आज का चौथा मैच सिक्स ब्रदर वॉलीबॉल क्लब और बाबा वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सिक्स ब्रदर्स की टीम ने बाबा वॉलीबॉल क्लब को 25-12,25-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
दक्ष विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 : अंडर 19 एथलेटिक्स में राधाकृष्ण केडिया बना ओवरऑल चैम्पियन – GoltooNews https://t.co/8MltIMYjqr #daksh #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 17, 2022
आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मारवाड़ी व्यामशाला और नवयुवक संघ मनिका के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण भड़े मुकाबले में नवयुवक संघ मनिका ने मारवाड़ी व्यामशाला को 5 सेटों में 20-25, 25-23,18-25,25-16,18-16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब एवं मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब को 19-25, 25-23 और 25-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
Football Match Highlights Patna vs Nepal in All India Chaturbhuj Cuphttps://t.co/aJBMEKEw7H#Muzaffarpur #Bihar pic.twitter.com/OB4NHtD8hB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 12, 2022
मंच संचालन का कार्य शारीरिक शिक्षक सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार के द्वारा किया गया,वहीं मौके पर मारवाड़ी व्यामशाला के महामंत्री विवेक केडिया,खेल मंत्री मदन बिंजराजका,राजेश नेमानी,श्रवण छपरिया,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ रवि शंकर कुमार, मौजूद रहे। वही निर्णायक की भूमिका करुणेश कुमार, इरफान रजा,अभिषेक कुमार,आनंद भारती,सुमित कुमार ने निभाई।
#volleyball #muzaffarpur #marwarivyyamshala