Muzaffarpur 27 December : मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 26–27 दिसंबर को जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित Muzaffarpur District Volleyball Championship में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब विजेता और बी.एम.पी सिक्स वॉलीबॉल क्लब उपविजेता बना।
Muzaffarpur District Volleyball Championship
मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में दिनांक 26 दिसंबर से 27 दिसंबर तक स्थानीय जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित Muzaffarpur District Volleyball Championship आज सम्पन्न हुई। चैंपियनशिप में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब की टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, जबकि बी.एम.पी सिक्स वॉलीबॉल क्लब उपविजेता रहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. आर. एस. त्रिवेदी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Muzaffarpur District Volleyball Championship में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब के अभिषेक कुमार को दिया गया। वहीं उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल के ज्ञानेंद्र, बी.एम.पी सिक्स वॉलीबॉल क्लब के अभिषेक कुमार एवं अंकित कुमार को पुरस्कृत किया गया।
स्वागत सम्बोधन जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने किया। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह संयुक्त सचिव करुणेश कुमार द्वारा किया गया।
दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में बी.एम.पी 6 वॉलीबॉल क्लब ने जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल को 25-18, 25-20 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने एन.वाई.एस. मनिका को 25-20, 25-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने बी.एम.पी 6 वॉलीबॉल क्लब को 25-14, 25-21 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को https://t.co/wqn277DfH2 #Muzaffarpur pic.twitter.com/GUaOl7ohVP
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 27, 2025
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय मुजफ्फरपुर जिला टीम का गठन किया गया है, जो 28 से 30 दिसंबर 2025 तक बीहट, बेगूसराय में आयोजित होने वाली 70वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
चैंपियनशिप में रवि कुमार, रॉबिंस, अंकुश कुमार एवं रण प्रताप जायसवाल ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आर. डी. एस. कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुप्रिया लता, समरेंद्र कर्ण, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार, दिलमोहन झा एवं कल्पना सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।