Headlines

Muzaffarpur District Volleyball Championship : सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब पुरुष वर्ग में एवं मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब महिला वर्ग में चैंपियन

Advertisements

Muzaffarpur 18 December : मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ एवं मारवाड़ी व्यामशाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब एवं महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब बनी डिस्ट्रिक्ट चैंपियन ।

आज दो फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर वालीबॉल क्लब ने मारवाड़ी व्यामशाला को सीधे सेटों में 25-10,25-18,25-13 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग के संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने नवयुवक संघ मनिका वॉलीबॉल क्लब को 4 सेटों में 26-28,25-19,25-18 25-23 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब नवयुवक संघ मनिका के राहुल कुमार को वहीं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब के प्रीति कुमारी को दिया गया। उभरता खिलाड़ी के रूप में मारवाड़ी व्यामशाला के सचिन कुमार एवं मारवाड़ी व्यामशाला के अमृता को दिया गया।

इस आयोजन के अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन राजेश नेमानी मौजूद रहे


सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मारवाड़ी व्यामशाला के अध्यक्ष रंजीत शाह एवं व्यामशाला के महामंत्री विवेक केडिया,खेल मंत्री मदन बिंजराजका के द्वारा मेडेल सर्टिफिकेट, विजेता और उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में डॉ रवि शंकर कुमार एवं रन प्रताप जायसवाल रहे ।

#Volleyball #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *