December 2, 2024
modi (6)
Advertisements

चुनाव प्रणाली पहली बार इस्तेमाल में होने के कारण कई मतदाताओं को यह जानकारी नहीं थी कि किसे मेयर या उपमेयर बनाए जाए. असमंजस की स्थिति में लोग एक दूसरे से पूछ रहे थे – मेयर में कौन और डिप्टी मेयर में कौन?

Muzaffarpur 28 December :

मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव 5:00 बजे समाप्त हो गया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ मुजफ्फरपुर में शाम 5:00 बजे तक 51.03% मतदान हुआ जिसमे महिलाओं का मतदान प्रतिशत 49.01 और पुरुषों ने 50.02 % मतदान किया .पहली बार बिहार के मतदाता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे अपने वोटों से कर रहे हैं. पहले वार्ड पार्षद मिलकर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करते थे और पैसों का बोलबाला और वर्चस्व का जोर होता था.

नया चुनाव प्रणाली पहली बार इस्तेमाल में होने के कारण कई मतदाताओं को यह जानकारी नहीं थी कि किसे मेयर बनाए जाए और किसे डिप्टी मेयर बनाया जाए. असमंजस की स्थिति में लोग एक दूसरे से पूछ रहे थे. मेयर में कौन और डिप्टी मेयर में कौन? वार्ड के उम्मीदवार को तो पहचानते थे पर मेयर और उप मेयर के बारे में उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं रहने के कारण लोग एक दूसरे से पूछ कर वोट डालने गए. जिसके जितने प्रभावशाली दबाव डालने वाले व्यक्ति मतदाता केंद्र के बाहर रहे, उनकी वोटों की संख्या ज्यादा रहेगी.

दो मॉडल मतदान केंद्र मुजफ्फरपुर में बनाए गए थे. सरैयागंज का आदर्श मध्य विद्यालय जिसे ट्रेन की बोगी की तरह बनाया गया था और चक्कर पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाया गया था.

कड़ाके की ठंड में मतदाताओं के उत्साह को थोड़ा कम तो किया इसलिए मतदान के प्रतिशत कम रहे. पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता कर रही थी इसके पहले मुजफ्फरपुर के 49 वोटों के पार्षद, मेयर डिप्टी मेयर के चुनाव करते थे. अब लाखों वोटों में से 2 पदों को चुना जा रहा है इन लाखों मतदाताओं में से ज्यादातर को किसी तरह की जानकारी नहीं थी.

Senior most Voter from Ward 29 above 90 years of Age

मेयर और उप मेयर उम्मीदवार के विषय में तरह-तरह के कारणों से उम्मीदवारों की तरफ झुकाव बनाया गया और अंततः माउथ पब्लिसिटी से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ है ऐसा कहा कहा जा सकता है. डिप्टी मेयर में सभी के जुबान पर डॉक्टर मोनालिसा का नाम था मेयर पद के नाम पर दो या तीन नामों का उल्लेख होता रहा. पार्षद चुनाव तो वार्ड के अंदर की बात होती है तो अलग अलग है उम्मीदवार रहे.


पहली बार मतदान में मतदाताओं का फोटो भी लिया जा रहा था और फोटो सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल e-verified होने के बाद ही मतदान किया गया है. शाम 5:00 बजे तक मुजफ्फरपुर नगर निगम में 51.03% मतदान हुआ. मुजफ्फरपुर के पश्चिमी माधोपुर सुस्ता में 70% मतदान हुआ मुजफ्फरपुर पूर्वी या मुरौल नगर पंचायत में 66% मतदान हुआ. मुजफ्फरपुर नगर निगम की अपेक्षा नगर पंचायतों में ज्यादा उत्साह दिखा. चुनाव में माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में 73% महिलाओं ने वोट डाले वही मुरौल में 70% महिलाओं ने मत का प्रयोग किया. मुजफ्फरपुर नगर निगम में 48.8% महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.


मुजफ्फरपुर नगर निगम के प्रति शहर की जनता उदासीन होती जा रही है स्मार्ट सिटी के बनने की प्रक्रिया और नगर निगम में लूटमार को देखते हुए नगर निगम के प्रति मुजफ्फरपुर की जनता उदासीन होते जा रही है. यही कारण है मतदान के प्रतिशत में कमी आने की. 30 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और मुजफ्फरपुर नगर निगम को नया मेयर मिलेगा. 275 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को होगा. 247 वार्ड पार्षद उम्मीदवार 15 उपमेयर पद के लिए और 13 उम्मीदवारों में मेयर चुने जायँगे.

#Muzaffarpur #election #Muzaffarpurnagarnigam #news

Leave a Reply

Your email address will not be published.