Muzaffarpur News 13 May : Muzaffarpur News लंगट सिंह कॉलेज में एनएसएस द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा सार्वजनिक बोलने की कला है जो हमें बड़े दर्शकों के सामने बोलने के लिए आत्म-प्रोत्साहन और आत्मविश्वास देती है.

यह छात्रों को उन दर्शकों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाता है तथा इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों को बड़े मंच पर बोलने की झिझक दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने छात्रों से प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी योग्यता और काबिलियत को परखने कि अपील करते कहा छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर निश्चय ही बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे.

आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मक संभावित क्षमताओं को प्रतिबिंबित करने तथा संवाद कौशल को प्रकट करने का अवसर प्रदान करना है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऋतुराज कुमार ने कहा कि कॉलेज का एनएसएस यूनिट वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए छात्रों के प्रेरित करता है जिससे उनकी संवाद शक्ति का विकास हो.

मौके पर ले. डॉ राजीव कुमार, डॉ त्रिपदा भारती, डॉ एस एन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ हफीज आदि मौजूद रहे.
Muzaffarpur News : लंगट सिंह कॉलेज और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना के संयुक्त तत्वावधान में विशेष व्याख्यान – GoltooNews https://t.co/3bzhW6unUj #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 12, 2023
#Muzaffarpur #lscollege #news #nss