Muzaffarpur 28 June :Muzaffarpur News आरडीएस कॉलेज इतिहास विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिंह के निधन पर प्राचार्य कक्ष में शोक सभा की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि डॉ अशोक बाबू आरडीएस कॉलेज में 14.09.1964 को अपनी सेवा का शुभारंभ किये थे। 31.01.1995 को वे सेवा से मुक्त हुए थे।
31 वर्षों तक सेवा
लगभग 31 वर्षों तक उन्होंने एक अच्छे और अनुशासित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देने का काम किया। वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से पूरा कॉलेज परिवार शोक संतप्त है। ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को संबल।
Shravani Mela 2023 के अवसर पर काॅवरियाँगण के गरीबनाथ मंदिर जाने का काॅवरिया पथ निर्धारित की गई – GoltooNews https://t.co/pUOr6z8tCH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 28, 2023
शोक संवेदना
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में इतिहास के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ संजय सुमन, डॉ एम एन रजवी, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, डॉ अजमत अली, डॉ ललित किशोर, डॉ मनीष कुमार शर्मा, श्री पंकज भूषण, श्री शैलेंद्र चौधरी, श्री विजय कुमार, श्री आशीष रंजन, श्रीमती सोनी वर्मा, श्री कार्तिक पूर्णेन्दु, मनीष कुमार, दीपक कुमार, श्री रविंद्र मिश्रा मौजूद थे।
#muzaffarpur #news