Muzaffarpur News भारत के जल पुरुष एवं प्रख्यात पर्यावरणविद श्री राजेंद्र सिंह शिक्षकों एवं छात्रों से करेंगे संवाद :-डॉ अमिता शर्मा

Advertisements

Muzaffarpur 27 May : Muzaffarpur News आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 28.05.2023 (रविवार) को जल पुरुष एवं प्रख्यात पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह जल संकट विषय पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान देंगे। प्रश्नोत्तर सत्र में एनएसएस के छात्र एवं शिक्षकों से वे संवाद भी करेंगे। प्राचार्य ने जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह के संबंध में बताते हुए कहा कि वे मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित दुनिया भर के उन 50 लोगों में शुमार हैं जिनके भरोसे धरती को बचाने का प्रयास चल रहा है। उनके अथक प्रयास से करीब सात हजार जोहड़ों के निर्माण से राजस्थान के एक हजार गांव पानी के मामले में खुशहाल हो उठे। देश की ऐसी दर्जनों नदियों को उन्होंने पुनर्जीवित किया है जो उन क्षेत्रों के लोगों की ‘लाइफ लाइन’ मानी जाती है।

Muzaffarpur News


उन्होंने सबसे पहले 1980 के दशक में पानी के संकट पर काम करना शुरू किया था। उन्होंने बारिश के पानी को धरती के भीतर पहुंचाने की प्राचीन पद्धति को ही आधुनिक तरीके से अपनाया। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए गांव के लोग जुड़ते चले गए और कारवां बढ़ता गया। इसी कारवां का नाम है “तरुण भारत संघ”। जल पुरुष राजेंद्र सिंह की मुहिम आज समूचे भारत में फैल चुकी है। उनको स्टॉकहोम में पानी का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले “स्टॉकहोम वाटर प्राइज” से भी नवाजा जा चुका है।

राजेंद्र सिंह का जन्म 6 अगस्त 1959 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के डौला गांव में हुआ था। उन्होंने आयुर्विज्ञान में डिग्री हासिल की। हाल ही में राजेंद्र सिंह ने “ऑल वेदर रोड” के नाम पर हिमालय के क्षेत्र में हो रहे अंधाधुध कटाव और मलबे के वैज्ञानिक निस्तारण पर आपत्ति जताई और बड़े खतरे की ओर संकेत किया है।

#rdscollege #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top