आज दोपहर एक महिला नदी में कूद पड़ी. महिला को कूदते देखने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई घटनास्थल पर. स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाने को सूचना दी.
Muzaffarpur 12 August : मुजफ्फरपुर में बूढी गंडक नदी पर बने दादर पूल से एक महिला कूदी. मुजफ्फरपुर में बैरिया और जीरोमाइल गोलंबर के बीच स्थित दादर पुल पर आज दोपहर एक महिला नदी में कूद पड़ी. महिला को कूदते देखने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई घटनास्थल पर. स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाने को सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम भी टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी है. महिला का कोई पता नहीं चल सका है.

Khudiram Bose Nagar : युवा क्रांतिकारी, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि – GoltooNews https://t.co/xdC6DRBxzq #khudirambose
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 11, 2022
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला स्कूटी लगाकर अचानक पुल पर से नदी में छलांग लगा दी. कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रह्मपुरा से एक महिला गायब है. लोगों ने आशंका जताई है कि वही छलांग लगाई होगी, ऐसा हो सकता है, नदी में कूदने वाले महिला की पहचान लगने में कुछ समय तो लग ही जाएगा और नदी में महिला की खोजबीन में भी समय लग रहा है. अधिक जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी .
#Muzaffarpurnews #budhigandak

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।