Muzaffarpur 7 May : Muzaffarpur News अगलगीमें 3 घर जलकर राख,8 बकरी और एक मोटरसाइकिल भी ,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,4 लाख की संपत्ति जलकर राख,रोहुआ पोखर के पास दोपहर में लगी आग.
Bihar University News TDC Course Part II आर्ट्स साइंस कॉमर्स जनरल/ऑनर्स परीक्षा कार्यक्रम 2022 – GoltooNews https://t.co/PUAVoO94PC #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2023
मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पोखर के पास रविवार के दोपहर में लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गए.जिसमे 8 बकरी और एक मोटरसाइकिल भी जल गया.लोगो ने तुरंत इसकी सूचना मुसहरी थाना और फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी.मुसहरी थाना से छोटा फायर ब्रिगेड और जिला से दो बड़े फायर ब्रिगेड के वाहन आए तब जाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Khelo India Swimming Competition मुजफ्फरपुर की निधि ने जीता पदक – GoltooNews https://t.co/wzXLfj6Cu4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2023
उधर घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी सीओ सुधांशु शेखर ने राजस्व कर्मचारी शाद हुसैन को मौके पर भेजा.सीओ सुधांशु शेखर ने बताया की नवति पंडित के 5 बकरी,बिछावन सहित सारा सामान जल गया.वही शंभू पंडित के 3 बकरी,1 मोटरसाइकिल और 2000 रुपया नगद जल गया.वही इनरदेव पासवान के वर्तन,कपड़ा सहित घर का सारा सामान जल गया.सभी पीड़िता को पॉलिथिन उपलब्ध करवा दिया गया है.जबकि सोमवार को आपदा राहत कोष का चेक भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.मौके पर उपस्थित लोगो में मुसहरी थाना से अवर निरीक्षक चंद्रभूषण कुमार,राजस्व कर्मचारी शाद हुसैन,स्थानीय मुखिया अभय कुमार,उपमुखिया विकाश कुमार,वार्ड सदस्य अमित कुमार ,आदर्श कुमार आदि शामिल थे.
#Muzaffarpur #news