Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Advertisements

Muzaffarpur 28 February : मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया गया.

इस मौके पर DSP पुलिस लाइन बिपिन नारायण शर्मा, सार्जेंट मनोरंजन कुमार,सार्जेंट भवनाथ कुमार,सब इंस्पेक्टर सरफराज आलम, नीलेश कुमार मुख्य फूटबाल कोच (I.G. Football Team) आदि मौके पर मौजूद रहे.

DSP पुलिस लाइन बिपिन नारायण शर्मा का योगदान खेलकूद को बढ़ावा देने में सराहनीय रहा है.खुद बैडमिंटन और क्रिकेट के अच्छे खिलाडी रहे हैं.इस बात का उदहारण उन्होंने एक दिन पूर्व पुलिस सप्ताह के अवसर हुए क्रिकेट मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर दिखाया है.

DSP पुलिस लाइन बिपिन नारायण शर्मा-पुलिस सप्ताह के अवसर हुए क्रिकेट मैच में

खेलकूद प्रतोयोगिता में तीन १०० मीटर २०० मीटर ४०० मीटर १५०० मीटर १x४०० मीटर आदि दौड़ की स्पर्धाएं शामिल हैं.

नीरज ,प्रदीप ,सुखलाल ,गुड्डू ,कृष्णा कुमार आदि प्रशिक्षु सिपाहियों को पुरस्कृत किया गया..खिलाडियों की पदक देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में एसएसपी जयकांत भी उपस्थित रहे.उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दिया.

गण्यमान्य अतिथियों के अलावा प्रशासन के साथ साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे.

#muzaffarpurnews #biharnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top